कन्नौज: कन्नौज शहर के एसबीएस ग्राउंड में आयोजित श्री नव दुर्गा महोत्सव में कार्यक्रम हुआ, बच्चों ने सजाई रंगोली
कन्नौज शहर के एसबीएस ग्राउंड में आयोजित श्री नव दुर्गा महोत्सव में शुक्रवार को पंडाल में माता रानी के दरबार में रंगोली सजाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली बच्चों ने रंगोली सजाई । बच्चों ने सुंदर-सुंदर आकर्षक रंगोली सजाकर सबका दिल जीत लिया। रंगाली को श्रद्धालुओं ने देखकर बच्चों की कला की प्रशंसा की।