लालगंज: मुंशीपुर गांव में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने क्राप कटिंग कर धान की उत्पादकता परखी, 10 मीटर में निकला 23 किलो वजन
लालगंज क्षेत्र के मुंशीपुर गांव में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी महेंद्र सिंह बुधवार 11:00 बजे दिन अचानक पहुंचकर शिकायतों की सच्चाई परखने के लिए मौके पर ही क्राप कटिंग कराई। लगातार गिरती उपज की आशंका को देखते हुए जांच क्षेत्र के मेड़ पर खड़े-खड़े शुरू हुई। 10 मीटर की लंबाई चौड़ाई में की गई क्राप कटिंग में धान का वजन 30 किलो निकला।