गुरुवार से कटिहार से तेज नारायणपुर तक प्रतिदिन चलने वाली पैसेंजर ट्रेन तकनीकी कारणों के चलते 8 जनवरी से 12 जनवरी तक तेज नारायणपुर स्टेशन तक संचालित नहीं होगी। इस संबंध में रेलवे प्रशासन की ओर से प्रेस रिलीज जारी की गई है।प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार उक्त अवधि में कोई भी पैसेंजर ट्रेन तेज नारायणपुर नहीं जाएगी। सभी संबंधित ट्रेनें मनिहारी स्टेशन तक ही चलाई जाएगी।