सिंगोली: ग्राम कछाला के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार विद्युत कर्मचारी को टक्कर मारी, मौके पर मौत, पुलिस जांच में जुटी
ग्राम कछाला के पास बुधवार रात करीब 9:00 बजे विद्युत कर्मचारी शंकर रैगर की उस समय दर्दनाक मौत हो गई, जब सिंगोली कार्यालय पर बिल कलेक्शन राशि जमा कराने के बाद लौटते समय अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। बताया जाता है कि 35 वर्षीय युवक शंकर पिता हुकमी चंद्र रेगर कछाला निवासी होकर ठेकेदार के अधीनस्थ विद्युत कंपनी में मीटर रीडिंग का काम करता था।