भरथना: भरथना गल्ला मंडी समिति के बगल में भीषण आग से 5 बीघा धान की फसल जलकर हुई राख
भरथना मंडी समिति के ठीक बगल स्थित खेत में शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। धान की कटी पड़ी फसल देखते ही देखते आग की चपेट में आ गई और जब किसान काम करने के लिए गए तो देखा पाँच बीघा फसल जलकर राख हो गई।सैरया, भरथना निवासी किसान सगे भाई छोटे लाल और रामशंकर चौरसिया पुत्रगण दान सहाय ने रविवार दोपहर 02 बजे बताया है।