महोबा: सखी वन स्टॉप सेंटर पर दहेज प्रतिषेध दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया जागरूकता कार्यक्रम
Mahoba, Mahoba | Nov 29, 2025 दहेज प्रतिषेध दिवस के अवसर पर सखी वन स्टॉप सेंटर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महिला कल्याण विभाग के नेतृत्व में हुआ, जहां मातृशक्ति को सामाजिक हिंसा एवं दहेज रूपी कुरीति से बचने के लिए जागरूक किया गया।सेंटर की प्रबंधक ने दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत सभी को शपथ दिलाई और बताया कि दहेज एक सामाजिक हिंसा है, जिसकी रोकथाम अत्यंत आवश्यक है।