अभियुक्त राजपाल राजपूत पुत्र भगवत राजपूत उर्फ भइयन राजपूत उम्र करीब 38 वर्ष निवासी ग्राम भगारी थाना अजनर जनपद महोबा को ग्राम भगारी थाना अजनर के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से घटना मे प्रयुक्त 01 अदद तमंचा 315 बोर चालू हालत, 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर नाजायज बरामद किया गया।