मोहनिया: घायल मां को इलाज के लिए यूपी के अस्पताल में भर्ती कर लौट रहे बेटे की ट्रेन से गिरकर मौत, GRP ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा
Mohania, Kaimur | Nov 18, 2025 पंडित दीनदयाल गया रेलखंड स्थित भभुआ रोड रेलवे स्टेशन के 100 मी पूरब ट्रेन से गिरकर रोहतास के शिवसागर थाना अंतर्गत चमरहा गांव निवासी मुसाफिर खरवार का 40 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई,मृतक सोमवार और मंगलवार की रात्रि अपनी घायल मां को इलाज के लिए हॉस्पिटल छोड़कर वापस लौट रहा था।मंगलवार की सुबह 7:30AM बजे मुन्ना कुमार GRP प्रभारी ने बताया।