मधेपुर: पचही गांव में दो दिवसीय उर्स सह जलसा-ए-दस्तारबंदी संपन्न, पचही मदरसा के चार छात्रों की हुई दस्तारबंदी
मधेपुर प्रखंड के मदरसा इस्लामिया नूरिया पचही के प्रांगण में हजरत मौलाना मुफ्ती अब्दुल जलील साहब रहमतुल्लाह अलैह की याद में दो दिवसीय उर्स सह् जलसा-ए-दस्तारबंदी का समापन मंगलवार अहले सुबह हुआ।