कासिमाबाद: बरौड़ा चट्टी पर दो बाइक की आमने सामने टक्कर,तीन घायल जिला अस्पताल रेफर
बरौडा चट्टी पर शनिवार को दो बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर तीन लोग हुए घायल । जानकारी के अनुसार बरौडा गांव निवासी गोविंद राम 19 वर्ष किसी कार्य हेतु चट्टी पर आ रहा था।इसी दौरान मऊ जनपद के कोपागंज निवासी इमरान 32 वर्ष और जावेद 52 वर्ष बाइक से गगौली जा रहे थे तभी हादसा हो गया।जिसमे तीनो घायल हो गए ।चिकित्सको ने तीनो घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया ।