भिकियासैन: कुमाऊँ टैक्सी महासंघ तहसील इकाई भिकियासैंण की बैठक सम्पन्न हुई
कुमाऊँ टैक्सी महासंघ की तहसील इकाई भिकियासैंण की बैठक में विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई।महासंघ के संरक्षक देवेंद्र ध्यानी ने 6बजे के आसपास जानकारी दी है।कि बैठक में महासंघ के निर्णय से अवगत कराया गया।तथा कामर्शियल वाहनों का फिटनेस को निजी हाथों में दिये जाने का पूरजोर विरोध किया है।