मुजफ्फरपुर जिले के कटरा प्रखंड के पहसौल बाजार के समीप मंगलवार दोपहर करीब दो बजे मोदलता मंदिर चौक नामक दिशा-सूचक बोर्ड का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन दोपहर करीब दो बजे महंथ अवधेश शरण जी महाराज ने किया। यह पहल समाजसेवी नवल प्रसाद द्वारा की गई है। श्रीराम विवाह महोत्सव पदावली के प्रथम आचार्य मोदलता के समाधि स्थल के पास स्थित मोद मंदिर एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है।