सोनकच्छ: ग्राम चौबारा धीरा में बाइक सवार चाइना डोर की चपेट में आने से घायल, चेहरे पर आए 10 टांके, पुलिस जाँच में जुटी
ग्राम चौबारा धीरा में चाइना डोर से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। बाइक सवार युवक पतंग की डोर की चपेट में आ गया, जिससे उसके होंठ और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं। घायल की पहचान सज्जन सिंह मालवीय, निवासी ग्राम चौबारा धीरा के रूप में हुई है। सज्जन सिंह अपनी बाइक से काम खत्म कर घर लौट रहे थे, तभी अचानक सड़क पर पतंग की डोर उनके चेहरे पर फंस गई जिसके कारण हादसा हुवा