जैतपुर: एसईसीएल बघवार अंडरग्राउंड माइन्स में कोयले में लगी आग, बुझाने में जुटी टीम
सोहागपुर क्षेत्र स्थित बघवार अंडरग्राउंड माइंस के बंकर कोल यार्ड में पिछले कुछ दिनों से आग धधक रही है, जिसको लेकर प्रबंधन लगातार आग बुझाने में जुटा है । रविवार सुबह 7 बजे से फिर कई टीमें कोयले में लगी आग को बुझाने में लगे है। लाखों रुपए का कोयला जलने की आशंका बताई गई है। हालांकि प्रबंधन ने अभी स्पष्ट नहीं किया कि कितने का नुकसान हुआ है।