पालीगंज के सिगोड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत बहादुरगंज गांव के पास मवेशी को बचाने के दौरान सड़क पर गिरकर बाइक सवार एक युवक घायल हो गया। जिसे उपचार हेतु स्थानीय निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना बुधवार की देर शाम 7:45 के करीब की है। घायल विक्रम का रहने वाला रमेश कुमार बताया गया है।