लालगंज: महुगढ़ छतरिहा गांव में कुत्ते को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित ऑटो खंभे से टकराई, 3 घायलों को अस्पताल रेफर किया गया
हलिया ड्रमगंज मार्ग स्थित महुगढ़ छतरिहा गांव में शनिवार रात करीब 8:30 बजे कुत्ते को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित आटो खंभे से टकरा गई। जिससे ऑटो में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तीनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया भिजवाया। जहां पर मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर दो घायलों को मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया।