भरनो प्रखंड क्षेत्र के मकड़ा गांव के रहने वाले 30 बच्चे प्रभु उरांव की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।जिसके बाद बुधवार को पुलिस ने शव कब्जे में लेकर सदर अस्पताल गुमला भेज पोस्टमार्टम कारक परिजनों को सौंप दिया और मामले की छांनबीन में जुट गया।मृतक के परिजन विनोद उराव ने बताया कि बाइक पर सवार होकर जा रहा था तभी चेंगरी के समीप अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया।