इटारसी शहर और आसपास के इलाकों में बढ़ती पतंगबाजी अब रेलवे संचालन के लिए भी खतरा बन गई है। सोमवार सुबह करीब 9 बजे ट्रेन 11463 जबलपुर-वेरावल एक्सप्रेस के इंजन के पैंटोग्राफ में चाइनीस मांझा फंस गया। इससे कुछ देर के लिए स्थिति बड़ी गंभीर बन गई। इसके चलते यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से 20 मिनट पहले इटारसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर पहुंची थी।