जैतहरी: जैतहरी पुलिस ने क्रूरता से भरे 7 मवेशियों संग पिकअप जब्त की, चालक अंधेरे में फरार!
गुरुवार को लगभग 7:00 बताया गया थाना जैतहरी पुलिस ने मुखबिर सूचना पर पिकअप MP 18 ZF 8176 से क्रूरता पूर्वक भरे 07 मवेशी जप्त किए। पुलिस को देखकर चालक वाहन छोड़कर जंगल में फरार हो गया। मवेशियों और वाहन सहित कुल मसरुका 6.70 लाख रुपये जब्त कर मवेशियों को काज़ी हाउस में सुरक्षित रखा गया।,अज्ञात चालक व वाहन स्वामी पर पशु परिरक्षण व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला