बंडा: सब जेल बंडा में चल रहे दो दिवसीय चेतनात्मक प्रवचनों का समापन हुआ
Banda, Sagar | Nov 18, 2025 सब जेल बंडा में दो दिवसीय चेतनात्मक प्रवचनों का आयोजन किया गया था। जिसका समापन मंगलवार को शाम 4 बजे समापन हुआ। द्वितीय दिवस के चेतनात्मक प्रवचनो में आचार्य अरविंद भूषण जी महराज ने कैदियों को कथा सुनाते हुए कहा जेल में या तो आदमी पीट कर आता है या पिट कर आता है या पूर्व का प्रारब्ध होता है अब जब भी जेल से निकले और अगर विवाद मे आए हो तो बाहर निकल कर बदला लेने