लहरपुर: लहरपुर क्षेत्र के परसेंडी में गन्ना उतरवाने के नाम पर अवैध वसूली, किसानों ने किया प्रदर्शन, एसडीएम मौके पर पहुंची
शुगर मिल बिसवां के गन्ना क्रय केंद्र परसेंडी में किसानों से गन्ना उतरवाने के नाम पर अवैध वसूली का किसानों ने आरोप लगाया है। जिसका विरोध करते हुए तौल बंद करवा कर सेंटर पर ही धरना प्रदर्शन करने लगे। किसानों के धरने की सूचना मिलते ही क्षेत्र के सैकड़ों किसानों व प्रधानों ने धरने में पहुंचकर किसानों को अपना समर्थन दिया।