जगाधरी: यमुनानगर हुड्डा सेक्टर 17 में लावारिस मिली महिला को पुलिस ने रेस्क्यू कर मगरपुर आश्रम में छोड़ा
आश्रम के संचालको ने लोगों से पहचान की अपील की है। महिला की भाषा भी कुछ समझ नहीं आ रही पुलिस को यह महिला हुड्डा सेक्टर 17 यमुनानगर में मिली थी जिसकी सूचना लोगों ने दी थी। पुलिस ने रेस्क्यू करने के बाद इसको मगरपुर आश्रम में छोड़ा है क्योंकि इस तरह के पहले भी यहां लोग रहते हैं। ताकि महिला अपने घर पहुंच जाए।