सहसपुर लोहारा: जंगल की कटाई को लेकर आ.वि.प युवा प्रभाग प्रदेश अध्यक्ष कामु बैगा ने कहा- सिर्फ आदिवासियों को नहीं, सभी को चाहिए हवा
सोमवार कि शाम 05 बजे प्रेस वार्ता आयोजित कर आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रभाग के कामु बैगा ने मिडिया से चर्चा के दौरान कहा कि कवर्धा जिले कि आदिवासियों के मुद्दे को प्रदेश स्तर पर ले जाया जायेगा। उन्होंने ने कहा कि जंगल कि कटाई कि जा रही। हवा सिर्फ आदिवासियों बस को नहीं बल्कि हर लोगो को चाहिए।