रामपुर: बुशहर स्वास्तिक सामाजिक संस्था करेगी क्रिकेट प्लेयर्स ऑक्शन सेरेमनी का आयोजन, विधायक से मिले कार्यकर्ता
Rampur, Shimla | Sep 21, 2025 रामपुर की बुशहर स्वास्तिक सामाजिक संस्था रामपुर में जल्द ही क्रिकेट प्लेयर्स ऑक्शन सेरेमनी का की शुरुआत करेगी। संस्था के अध्यक्ष पवन चौहान ने आज रविवार गरीब 2:00 बताया कि इस प्रकार का आयोजन रामपुर में पहली बार किया जा रहा है। इस बारे आयोजित की गई आज की बैठक में स्थानीय विधायक एवं 7वें वित्त आयोग अध्यक्ष नंदलाल भी मौजूद रहे। उन्होंने युवाओं को उत्साहित किया।