मोहना: फरीदाबाद ताजूपुर में कार सवारी युवक ने खेत जा रहे किसान के साथ की मारपीट
ताजूपुर में कार सवार एक युवक ने खेत जा रहे किसान पीटा। पुलिस मामला दर्जकर जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार पीड़ित गांधी सिंह ने अपनी शिकयत में बताया कि वह अपने मजदूर के साथ खेत जा रहे थे। इस दौरान राहुल नामक युवक उसे रोक लिया और गाली- गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर राहुल ने कार से दोनों को टक्कर मारने की कोशिश की। पुलिस मामला दर्जकर आरोपी की तलाश कर रही हैl