डुमरियागंज में चल रहे दो दिवसीय राम राम दंगल के द्वितीय दिवस का रविवार को मंडलायुक्त बस्ती अखिलेश सिंह एवं कपिलवस्तु के विधायक श्यामधनी राही ने पूजन एवं पहलवानों का हाथ मिलाकर शुभारंभ किया। मंडल आयुक्त ने कहा कि इससे नौजवानों को प्रेरणा मिलेगी और शारीरिक फिटनेस की जो आज की समस्या है उसमें लाभ मिलेगा लोगा प्रेरित होंगे।