महसी: हरदोई जिले से बिहार जा रही आलू से लदी ट्रक बहराइच-सीतापुर मार्ग पर मोगलहा पुलिया से गड्ढे में पलटी, चालक बाल-बाल बचा
महसी इलाके के मोगलहा पुल से आलू से लोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हालांकि चालक ने चालाकी दिखाते हुए कूद कर जान बचाई। बताया जा रहा है कि ट्रक हरदोई जनपद से आलू लेकर बिहार राज्य को जा रहा था।