हिसार: बरवाला-जींद रोड पर पेड़ से टकराई कार, दर्दनाक हादसे में 10वीं के छात्र की मौत, तीन गंभीर घायल
हिसार के बरवाला-जींद रोड पर निजी स्कूल के पास कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में 10वीं कक्षा के छात्र अमन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नमन, अनिकेत और उपकार गंभीर रूप से घायल हो गए। चारों छात्र दिनेश मेमोरियल स्कूल बरवाला के बताए गए हैं और छुट्टी के बाद घर लौट रहे थे। वाहन नमन चला रहा था। घायलों को बरवाला व हिसार के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया