सिरोंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार रात करीब 10:00 बजे एक युवती के बिना बताए घर से लापता होने का मामला सामने आया है। परिजनों ने युवती को काफी खोजने का प्रयास किया, लेकिन सफलता न मिलने पर रविवार को थाने में शिकायत दर्ज कराई। परिजनों की रिपोर्ट पर सिरोंज पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस युवती की खोजबीन कर रही है।