चौमूं: दूदू थाना पुलिस ने 80 लाख रुपए की अंग्रेजी शराब व बीयर सप्लाई मामले में 9 माह से फरार एक आरोपी को पकड़ा
Chomu, Jaipur | Nov 28, 2025 जयपुर ग्रामीण की दूदू थाना पुलिस ने 80 लाख रुपए की अंग्रेजी शराब में बीयर सप्लाई करने के मामले में 9 माह से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। वही दूदू थाना पुलिस की ओर से मामले का खुलासा करते हुए जानकारी दी गई। दूदू थाना अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा के निर्देशन में कार्रवाई की गई है।