जावद: धामनिया लासूर रोड पर अचानक धंसा खेत का कुआं, बड़ा हादसा टला
Jawad, Neemuch | Nov 30, 2025 रविवार को दोपहर 3:00 बजे करीब सरवानिया महाराज के करीब धामनिया लासूर रोड पर बड़ा हादसा टल गया, जब खेत में बना एक पुराना कुआं अचानक भरभराकर धंस गया और पलभर में जमीन में समा गया। बताया जा रहा है कि कमजोर मिट्टी के कारण यह दुर्घटना हुई। कुएं के धंसने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पूरा कुआं अचानक ढहते हुए साफ दिखाई दे रहा है। इस घटना से