हरदोई: ज्ञानपुरवा के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो मौसेरे भाइयों की मौत, एक घायल
Hardoi, Hardoi | Nov 23, 2025 हरदोई के कोतवाली शहर क्षेत्र के ज्ञानपुरवा गांव के पास चाचा की शादी समारोह से वापस घर जा रहे बाइक सवार तीन युवकों को शनिवार देर रात अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इसमें से दो मौसेरे भाईयों की मौत हो गई, जबकि तीसरे युवक का मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया है।