भरथना: बकेवर के लखना बाईपास तिराहा के पास फर्नीचर गोदाम में हाई वोल्टेज शॉर्ट सर्किट से लगी आग, नुकसान 5 लाख
बकेवर के लखना बाईपास तिराहा के पास शिवाय इलेक्ट्रॉनिक एंड फर्नीचर के गोदाम में रविवार दोपहर 1 बजे अचानक भीषण आग लग गयी, बिजली के हाई वोल्टेज से शॉर्ट-सर्किट हुआ और आग ने देखते ही देखते गोदाम में रखे सोफा सेट, डबल बैड, गद्दे, तकिए और अन्य कीमती फर्नीचर सामान अपनी चपेट में ले लिया।स्थानीय लोगों ने समर और हैंडपंप से पानी डालकर आग पर काबू पाया,