विष्णुगढ़: पत्थरचुवां में वन रक्षाबंधन के वार्षिक महोत्सव की तैयारी को लेकर इको वन रक्षाबंधन कमेटी की हुई बैठक
भेलवारा के पत्थरचुवां वन रक्षाबंधन के वार्षिक महोत्सव की तैयारी को लेकर रविवार को अपराह्न तीन बजे इको वन रक्षाबंधन कमेटी की बैठक पंचायत भवन परिसर में हुई। बैठक में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 29 अक्टूबर को भेलवारा के पत्थरचुवां वन में वार्षिक महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता भेलवारा मुखिया प्रतिनिधि गंगाधर महतो ने की।