सैलाना: सैलाना पिपलौदा मार्ग पर बाइक सवार का एक्सीडेंट, राहगीरों ने सैलाना अस्पताल पहुंचाया, उपचार जारी
Sailana, Ratlam | Nov 30, 2025 जिले में नहीं थम रहा है घटना दुर्घटनाओं का सफर लगातार हादसे से बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसा ही एक नजारा आज रविवार शाम 6:30 बजे के आसपास देखने को मिला जानकारी के अनुसार सैलाना पिपलौदा मार्ग पर राहगीरों द्वारा एक व्यक्ति को घायल अवस्था में देखा गया जिसे तुरंत सैलाना अस्पताल भिजवाया गया जहां पर की घायल का उपचार जारी है। राहगीरों से मिली जानकारी के अनुसार घायल दो ।