आनासागर झील में कूदी युवती, मौके पर मौजूद एक जायरीन व ट्रैफिक पुलिस के कांस्टेबल मोडूराम ने झील में उतरकर बचाई जान, युवती को सुरक्षित निकाला बाहर, दिमाग की हालत बताई जा रही है खराब, युवती का नाम बताया जा रहा है ज्योति, रामगंज क्षेत्र की रहने वाली बताई जा रही है युवती, सूचना पर किशनगंज थाना पुलिस पहुंची मौके पर, युवती को पहुंचाया गया जवाहरलाल नेहरू अस्पताल।।