मंगलवार से परवाणू से कालका आने जाने वाले वाहनों को अब अंतिम नवरात्र तक कालका में एंट्री नहीं होगी l हिमाचल के साथ सटे हरियाणा के प्राचीन कालका माता मंदिर में नवरात्रों पर उमड़ रही भीड़ की जानमाल की सुरक्षा हेतु हरियाणा सरकार ने परवाणु से कालका आने वाली सरकारी ,निजी बस ,ट्रक, कारो पर रोक रहेगी l बसे ट्रक ,निजी वाहन बाईपास से ही आ जा सकेंगे l