धीरा: सुंगल माता मंदिर में कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का किया गया आयोजन
Dhira, Kangra | Apr 12, 2024 शुक्रवार को सूंगल माता मंदिर में कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया।इस दौरान कथा व्यास पवन गौतम शास्त्री ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा की श्रवण से मानव का जीवन सफल होता है, उन्होंने कहा कि मानव को अपने जीवन में सरलता लानी चाहिए।यदि मानव के जीवन में सफलता होगी तभी वह आगे बढ़ सकेगा ।इस दौरान समस्त गांव वासी मौजूद रहे।