लालगंज: बेदउर गांव में नारी सशक्तिकरण वर्ष के तहत 51 कुंडीय गायत्री यज्ञ की धूमधाम से निकाली गई कलश यात्रा
हलिया के बेदउर गांव में नारी सशक्तिकरण वर्ष के तहत बुधवार दोपहर बाद 12:30 बजे 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ कलश यात्रा का आयोजन किया गया। यह आयोजन अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में अदवा नदी से ढोल मजीरे के साथ जल भरकर यज्ञ स्थल पर स्थापित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य यजमान फूल माला से सजे गायत्री पुस्तक के साथ 101 कन्याएं शामिल रहीं।