भाटपार रानी: माझा नारायण गांव में मृतक BLO के घर पहुंचा सपा प्रतिनिधिमंडल, चुनाव आयोग से मृतक के परिवार को ₹1 करोड़ देने की की मांग
शुक्रवार की दोपहर 12:00 बजे समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधि मंडल जिला अध्यक्ष व्यास यादव के नेतृत्व में रुद्रपुर के माझा नारायण गांव में मृतक BLO रंजू दुबे के घर पहुंचा और परिजनों से हाल जाना । इस दौरान जिलाध्यक्ष व्यास यादव ने कहा कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने मृतक परिजनों को दो लाख देने की बात कही है।हम आयोग से मांग करके एक करोड रुपए परिजनों को दिया जाए।