कसौली: कसौली पुलिस ने देसी शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
Kasauli, Solan | Apr 4, 2024 कसौली पुलिस थाना में देशी शराब के साथ वीरवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने का मामला दर्ज हुआ है l प्राप्त जानकारी अनुसार कसौली पुलिस थाना प्रभारी धनबीर जब जगजीत नगर की बड़ोह सड़क पर गश्त पर थे तो एक व्यक्ति जो पैदल बोरी उठा कर जा रहा था जिसको शक होने पर जांच करने पर 7 बोतल देशी शराब पकड़ी l जिसके बारे कोई कागजात उपलब्ध ना होने पर उक्त मामला दर्ज हुआ है l