मसौढ़ी: अमरपुरा में विकास के अभाव से मतदाताओं में रोष, पंचायत चुनाव में मतदान बहिष्कार की चेतावनी
Masaurhi, Patna | Nov 23, 2025 बहरामपुर, मसौढ़ी प्रखण्ड — 23 नवम्बर 2025 बहरामपुर पंचायत के अमरपुरा गांव में विकास कार्यों के लगातार ठहराव और स्थानीय समस्याओं के अनसुलझे रहने से ग्रामीणों ने पंचायत चुनाव 2026 में फिर से वोट बहिष्कार करने की तैयारी शुरू कर दी है। पिछले बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अमरपुरा से केवल एक ही मत परा , उस नाराजगी का स्पष्ट संकेत था, और अब लोग उसी तरीके से अपना अस