ग्राम अमझर के रहवासी इन दिनों धमाकों से परेशान हैं, ये धमाके इतने जोरदार होते हैं कि यहां के रहने वालों के घरों में दरारें आ गई है, कई घर और मंदिर गिरने की कगार पर हैं, यहां का सरकारी बोर जिससे लोगों की प्यास बुझती थी वह भी बंद हो गया हैं जिससे लोगों को अब पानी की समस्या भी बन गई है,जहां ग्राम अमझर के ग्रामीणों ने मंगलवार दोपहर 1 बजे अपना दर्द बया किया।