विद्युत मंत्रालय व एसजेवीएन के निर्देशानुसार रामपुर हाइड्रो पावर स्टेशन द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा तथा स्वस्थ नारी-सशक्त नारी-सशक्त परिवार एवं पोषण माह के तहत परियोजना प्रमुख इं. विकास मरवाह की अध्यक्षता में परियोजना प्रभावित पंचायतों की महिलाओं को उनके प्रसव पूर्व व प्रशव उपरांत स्वास्थ्य संरक्षण हेतु आज शुक्रवार करीब 2:00 बजे पोषाहार कट बांटे गए।