नसरुल्लागंज: गोपालपुर पुलिस ने 6 माह से भटक रही मानसिक रूप से कमजोर महिला को उसके परिवार से मिलाया
भेरूंदा तहसील क्षेत्र में भटक रही मानसिक रूप से कमजोर महिला को गोपालपुर पुलिस ने आप कर उसके परिजन ऑन से मिला दिया है । बता दे की भेरूंदा तहसील के ग्राम बचगांव में सरपंच के द्वारा सूचना प्राप्त हुई के एक मानसिक रूप से विकसित महिला ग्राम में भटक रही है जिस पर तुरंत भेरूंदा थाना टीम ग्राम पहुंची और महिला को अपने साथ थाने लेकर आई।