फूलिया कलां: खेत पर करंट लगने से युवक की मौत, गांव में छाया मातम, पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा
खेत पर सिंचाई करते समय विद्युत करंट की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई । हादसा फूलियाकलां थाना क्षेत्र के सणगारी गांव में हुआ , जिससे गांव में शोक की लहर फैल गई । जानकारी के अनुसार सणगारी निवासी प्रेमराज जाट पुत्र रामचंद्र जाट उम्र 28 वर्ष खेत पर सिंचाई का कार्य कर रहा था । इसी दौरान अचानक विद्युत करंट लग गया , जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया ।