गुण्डरदेही: अर्जुंदा मर्डर केस का खुलासा, स्कूल का दोस्त निकला हत्यारा, शराब पिलाने को लेकर हुई बहस में चमड़े के बेल्ट से कसा गला
अर्जुंदा में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी अर्जुंदा पुलिस के द्वारा सुलझा लिया गया है बता दें कि कुछ दिन पहले अर्जुंदा के एक बिरियानी सेंटर में अर्जुंदा के दुर्गेश देवांगन क शव संदिग्ध अवस्था में मिला था परिजन शुरुआत से ही हत्या की आशंका जाता रहे थे अर्जुंदा पुलिस ने उसके हत्या के आरोपी उसके स्कूल के दोस्त पवन कुमार कंवर को गिरफ्तार में लेकर जेल भेज दिया है।