बदायूं: बदायूं में उर्से कादरी का कुल शरीफ की फातहा के साथ समापन, मुल्क में अमन चैन व तरक्की की मांगी गई दुआएं
Budaun, Budaun | Nov 10, 2025 बदायूं के मौहल्ला चक्कर की सड़क स्थित विश्व प्रसिद्ध दरगाह आलिया कादरिया पर हज़रत शाह ऐनुल हक अब्दुल मजीद कादरी बदायूंनी रहमतुल्लाह अलैह का तीन दिवसीय 184 वां सालाना उर्स-ए-कादरी साहिबे सज्जादा काजी ए जिला अब्दुल गनी मोहम्मद अतीफ मियां कादरी की सरपरस्ती एवं निगरानी में शानो शौकत के साथ मनाया गया। सोमवार को कुल शरीफ की फातहा के साथ उर्स का समापन हो गया।