बता दे कि नगरी निवासी पंकज ध्रुव 29 मई 2025 को पिकअप वाहन से तरबूज लेकर धमतरी की ओर आ रहा था। जो रात्रि में केरेगांव में कुछ खाने के लिए ठेले वाले के पास खड़ा था। तभी मोटरसाइकिल में तीन युवक आये। इस दौरान मृतक पंकज ने तीनों युवकों को घूर कर देख लिया। जिससे आक्रोशित होकर आरोपियों ने चाकू मारकर कर उसे मौत के घाट उतार दिया।