रिखणीखाल: पाणीसैंण में दोपहर में दिखा बाघ, ग्रामीणों ने शोर शराबा और पटाखे फोड़ कर भगाया
रिखणीखाल ब्लॉक के पाणीसैंण में दोपहर को दिखाई दिया बाघ, शोर शराबा, पटाखे फोड़ कर गांव से भगाया दूर l रिखणीखाल ब्लॉक के आसपास पूर्व में कई बार बाघ दिखाई दिया है, साथ ही बाघ द्वारा कई बार हमला कर जंगली जानवरों और लोगों को मारा जा चुका है l दोपहर 2:30 बजे गांव के नजदीक बाघ दिखने से ग्रामीणों में दहशत पैदा हो गई, जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को दी गई l